रोहितक को टी20 की कप्तानी से आराम दिये जाने की संभावना : सहवाग

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के अनुसार बेहतर कार्यभार प्रबंधन के तहत रोहित शर्मा को टी20 प्रारुप की कप्तानी से मुक्त किया जा सकता है। सहवाग के अनुसार इसका कारण यह है कि अधिक क्रिकेट के कारण रोहित कप्तान बनने के बाद से ही फिट नहीं होने के कारण टी20 मुकाबले नहीं खेल पाये हैं। सहवाग ने कहा, ‘यदि भारतीय टीम प्रबंधन के सामने टी20 कप्तान के तौर पर किसी और का नाम है तो रोहित को कप्तानी से आराम दिया जा सकता है।।’ उन्होंने कहा, ‘इससे वह कार्यभार प्रबंधन और मानसिक थकान से बेहतर ढंग से निपटेगा।’ उन्होंने कहा, ‘टी20 में अलग कप्तान होने से रोहित ब्रेक लेकर टेस्ट और एकदिवसीय के लिए तरोताजा हो सकेगा।’ सहवाग ने हालांकि कहा कि अगर टीम प्रबंधन तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान चाहता है तो रोहित सबसे बेहतर विकल्प रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर भारतीय टीम प्रबंधन चाहता है कि तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान रहे तो मुझे लगता है कि रोहित सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।’ सहवाग के अनुसार टी20 विश्व कप में शीर्ष तीन स्थानों पर रोहित के अलावा ईशान किशन और लोकेश राहुल का उतारना ठीक है। साथ ही कहा कि अभी विराट कोहली तीसरे नंबर पर उतरते हैं। सहवाग ने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की भी जमकर सराहना की है।