चित्रकूट। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कांग्रेसियों ने सोमवार को दोनों विधानसभा में अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह किया। कर्वी विधानसभा में जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में कचहरी प्रांगण स्थित पार्क में सत्याग्रह किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार आम जनता को लूटने का काम कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। नए-नए रोज नियम आम जनता को लूटने के लिए लाते है। अग्निपथ योजना नौजवानों के साथ छलावा है। नौजवान सेना की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। सरकार से मांग है कि योजना को वापस लेकर सेना में पहले की भांति भर्ती कर पेंशन दे। इस योजना को तत्काल प्रभाव से वापस लें। कांग्रेस पार्टी नौजवानों के हितों के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करेगी। इसी क्रम में मानिकपुर विधानसभा में कांग्रेस नेत्री रंजना पांडेय के नेतृत्व में मऊ तहसील प्रांगण में अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह किया गया। इस मौके पर गज्जू प्रसाद फौजी, भैयालाल फौजी, विश्वकर्मा फौजी, कामता द्विवेदी, जगजाहिर पटेल, महेंद्र सिंह, बोधनराम त्रिपाठी, सत्य नारायण कोल, राजेश, अरुणेंद्र मिश्रा, शिव शंकर खंगार, धर्मेंद्र वर्मा, रामअवतार, राकेश वर्मा, विजयमणि त्रिपाठी, शिव गुलाम वर्मा, चुनबाद प्रसाद आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post