माफियाओं द्वारा डंप की जा रही अवैध बालू

कौशाम्बी। जिले में बालू के खेल में माफियाओं की मनमानी चलती है, विभागीय अधिकारी से लेकर अन्य अधिकारी माफियाओं के आगे अपने को असहाय महसूस करते हैं, मंझनपुर तहसील क्षेत्र के उमरावा गांव के पास बालू माफियाओं द्वारा बेखौफ तरीके से अवैध बालू का भंडारण शुरू कर दिया, बताया जाता है कि एनजीटी के नियमों के की धज्जियां उड़ा कर बालू का खनन करने वाले माफियाओं द्वारा बालू का भंडारण किया जा रहा है। बारिश शुरू होने के पूर्व यमुना नदी से अवैध तरीके से निकासी कर बालू भंडारण का खेल जिले में पुराना है, माफिया अवैध भंडारण से करोड़ों की काली कमाई करते हैं, अधिकारी मूकदर्शक बने तमाशा देखते हैं उमरावाॅ गांव के पास हजारों घन मीटर बालू का भंडारण माफियाओं ने कर लिया है, बालू भंडारण में लगा माफिया अवैध तरीके से बालू भंडारण किए जाने से सरकार को भी बड़ा नुकसान हो रहा है, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने बालू माफियाओं के भंडारण पर कार्यवाही करते हुए बालू को  सीज नही किया है! इलाके लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवैध तरीके से भंडारण की गयी, हजारों घन मीटर बालू को सीज कर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।