बाँदा।जिला कांग्रेस कमेटी बाँदा ने महामहिम राष्ट्रपति को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शान्ति पूर्ण सत्याग्रह के बाद ,अग्नि पथ योजना के विरोध में ज्ञापन दिया, जिसमें माँग की गई कि अग्निपथ योजना पर पुनः विचार करे इसमे नवयुवक बहुत परेशान होगा जिस समय एक युवा के कंधे पर परिवार की जिम्मेदारी आयेगी।दुर्भाग्य से उस समय वह सेवा मुक्त हो चुका होगा और बेरोजगार हो कर दर दर ठोकर खा रहा होगा। जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड ने सरकार से कहा कि आकडों का खेल बन्द करो कुछ काम करो जिससे जन मानस का कल्याण हो।वर्तमान सरकार का यह जल्दीबाजी मे उठाया गया कदम है सेना के साथ खिलवाड़ न करे। इस कदम से देश की एकता और अखण्डता मे भी असर पड़ सकता है। बबेरू मे उपजिलाधिकारी को प्रमुख कांग्रेसजनो द्वारा ज्ञापन दिया गया, जिसमें गजेन्द्र पटेल गंगा विष्णु मिश्रा निर्भय सिंह पटेल गेंदा प्रसाद यादव, पंकज शिवहरे आदि रहे। अतर्रा मे भी माँगपत्र दिया जिसमें पूर्व अध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्र सूरज बाजपेई सेवादल अध्यक्ष कैलाश बाजपेई शहर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, अविरल पाण्डे युवक कांग्रेस, निसार अहमद सहित कांग्रेस जन रहे पैलानी उपजिलाधिकारी को भी दृरिकेश मण्डेला ने जगन्नाथ सिह शशि कान्त अवस्थी सुनील यादव एड गया प्रसाद प्रधान आदि के साथ ज्ञापन दिया।मुख्यालय मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड के साथ सनी पटेल, रफ़त खान, सीमा खान, राजेश गुप्ता ,अफसाना बेगम, संतोष द्विवेदी, अम्बिका प्रसाद, रबत गंगा, केशव पाल, धीरेंद्र पटेल, अशोक वर्धन कर्ण, पप्पू रम्पा, नाथू राम सेन, अल्ला रखा, छेदी लाल धुरिया, पंकज त्रिपाठी, वारिस अली सब्बीर सौदागर आदि प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post