अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने भरी हुंकार

फतेहपुर। सेना भर्ती के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गई नई अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को जिले के कांग्रेसियों ने सभी विधानसभाओं में हुंकार भरी। सभी छह विधानसभाओं में सत्याग्रह आंदोलन करके योजना का विरोध दर्ज कराया। कांग्रेसियों का कहना रहा कि यह योजना युवाओं का मनोबल तोड़ रही है। सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सत्याग्रह का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना देकर किया। धरने में जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना सेना व युवाओं का मनोबल तोड़ने वाली योजना है। सरकार तत्काल अग्निपथ योजना बंद कर पुरानी भर्ती से सेना में युवाओं को स्थान दे। उन्हें पेंशन व चिकित्सा सुविधा आदि बहाल करें। उन्होने कहा कि अग्निपथ योजना लागू होने के बाद से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे कई युवाओं ने अपनी जान दे दी। इसका जवाब केंद्र सरकार को देना पड़ेगा। इसी तरह बिंदकी, खागा, जहानाबाद, अयाह-शाह व हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्रों में भी कांग्रेसियों ने सत्याग्रह आंदोलन करके अग्निपथ का विरोध दर्ज कराते हुए सरकार से इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। इस मौके पर शहर अध्यक्ष मोहसिन खान, सुधाकर अवस्थी, संतोष कुमारी शुक्ला, विकास मिश्र, राम शंकर शुक्ल, अमरनाथ कैथल, शिवाकांत तिवारी, चंद्र प्रकाश लोधी, वीरेंद्र सिंह चैहान, संदीप साहू, उदित अवस्थी, राजन तिवारी, कैलाश अवस्थी आदि लोग रहे।