सत्याग्रह आंदोलन कर अग्निपथ का विरोध

जौनपुर। सरकार द्वारा लायी गई अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध जताया जा रहा है। इसी कड़ी सोमवार को केराकत ब्लॉक अध्यक्ष लालता चैधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने संकट मोचन हनुमान मंदिर के समक्ष चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के निकट सत्याग्रह आंदोलन कर अग्निपथ योजना को लेकर अपना विरोध जताया। सत्याग्रह की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंँचे उपजिलाधिकारी माज अख्तर को राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्रक सौंप शांति सत्याग्रह आंदोलन को समाप्त कर दिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लम्बे समय से चली आ रही परम्पराओं और लोका -चार को नष्ट करने और उनके मनोबल का केंद्र सरकार द्वारा बिना व्यापक परामर्श के इस गलत नीत को जिस तरह से थोपा गया है उससे बड़ी संख्या में युवक नाराज है।उन्होंने बताया की कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए लड़ने की अपनी गौरवपूर्ण विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का विरोध करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल पर पड़ने वाले दूरगामी प्रभावों को भी उजागर किया शांति सत्याग्रह आंदोलन कर रहे लोगो में जिला महासचिव संतोष कुमार गिरि, डोभी ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष सिंह,नगर अध्यक्ष आजाद कुरैशी, कांता प्रसाद,विनोद पाल, ओमप्रकाश उपाध्याय, हंसराज, रामप्रवेश यादव,अमरबली भास्कर,खुर्शीद आलम,दीपक कुमार,राजा सूर्यबली,सुजीत पाल व कैलाश गिरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।