एनसीएल दूधीचुआ में लगायी गयी स्वच्छता चैपाल

सोनभद्र। शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के दुधीचुआ क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के तत्वावधान में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में स्वच्छता चैपाल का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम दुधीचुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक अनुराग कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान दुधीचुआ क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष, जेसीसी सदस्य, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि गण व एनसीएल कर्मियों के अलावा क्षेत्र के आवासीय परिसर में रहने वाली गृहणियां, कर्मचारियों के परिजन व आस पास के लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी, दूधीचुआ क्षेत्र श्री के के तिवारी ने गंदगी से होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में बताते हुए स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया ।इस दौरान स्वच्छता सम्बंधी प्रश्नों की एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । लोगों से परस्पर संवाद के दौरान कुछ समस्यायें व कई उपयोगी सुझाव भी सामने आए जिससे परिसर को और भी स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकेगा ।सम्बंधित अधिकारियों ने चर्चा के दौरान उठी समस्याओं के शीघ्र निदान की बात कही ।कार्यक्रम के दौरान दूधीचुआ क्षेत्र की स्टाफ़ अधिकारी(कार्मिक) कविता गुप्ता ने स्वच्छता चैपाल की विस्तृत रूपरेखा सभी के समक्ष रही और घर, आवासीय परिसर व आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया ।ग़ौरतलब है कि एनसीएल में माननीय कोयला मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में 16 से 30 जून 2022 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसमें परिसर को प्लास्टिक से मुक्त रखने, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, कार्यस्थल पर सामग्री के सही रखरखाव, चुने हुए स्थानों का सौंदर्यीकरण, श्रमदान, सफाई अभियान तथा आस पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की दिशा में अनेक कार्य भी प्रमुखता से किए जा रहे हैं।