राजनीति में खंगार आरख समाज की उपेक्षा पर जताई चिंता

चित्रकूट। बुन्देलखंड अधिकार मंच के तत्वावधान में खंगार आरख समाज का एक दिवसीय चिंतन शिविर भोलानाथ खंगार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान पांच बिन्दुओं पर गहन चर्चा की गई। रविवार को मुख्यालय के नगर पालिका टाउनहाल कर्वी में खंगार आरख समाज के एक दिवसीय चिंतन शिविर में राजनैतिक, शैक्षिक, आर्थिक, समाज की बेहतरी आदि बिन्दुओं पर चर्चा की है। कहा कि आजादी के बाद से लेकर आज तक समाज के विधायक, सांसद क्यों नहीं बन पाए हैं। समाज को दोस्त और दुश्मन की पहचान कराना, भावी पीढ़ियों के साथ कोई कुठाराघात न कर सके इस पर गहन मंथन हुआ। बुन्देलखंड अधिकार मंच के संस्थापक अमित खंगार ने कहा कि गौरवशाली इतिहास के बावजूद वर्तमान में समाज हासिए पर है। शासन सत्ता में हिस्सेदारी क्यों नहीं है। समाज को राजनैतिक भागीदारी मिले इसके लिए मिलकर कार्य करना होगा। प्रदेश अध्यक्ष जुगुलकिशोर आरख ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए जागृति, स्वावलंबी बनकर राजनैतिक भागीदारी को संगठन के माध्यम से जनमत तैयार कर लोकतांत्रिक बने झूठी शान बदगुमान से हो रहे अब त क के नुकसानो से पीढ़ियो को बचाएं। मिलकर हर प्रयास करें। जिससे समाज का चहुमुखी विकास हो। यदि कोई राजनैतिक दल समाज को भागीदारी नहीं देते तो प्रत्येक चुनाव लड़ने का कार्य मंच करेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार ठाकुर, महिला प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह खंगार, कोषाध्यक्ष कृपाल सिंह, विनय सिंह, तीरथ सिंह, तनुजा खंगार, राम सिंह, हीरो सिंह, पिंटू सिंह, रवि सिंह, छेदीलाल खंगार, अंकित सिंह, रानू सिंह, नंदकिशोर, लखनलाल, गणेश प्रसाद, सरोज, रमाकांत, मनोज, नृपत सिंह, हिमांशू, भूपत सिंह, मोहित सिंह, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।े