एसएसबी द्वारा मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

बहराइच। 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र ‘‘सी‘‘ समवाय मूर्तिहा के अंतर्गत गाँव सालारपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में संयुक्त मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कार्यवाहक कमांडेंट 59वीं वाहिनी वैभव के निर्देशानुसार किया गया। जिसमें डा.कुलदीप सिंह शेखावात उप कमांडेंट ( चिकित्सा ) के द्वारा 86 पुरुष, 68 महिलाओं व 18 बच्चों कुल 172 एवं डा.विकास कुमार सिंह उप कमांडेंट (पशु चिकित्सा) के द्वारा 58 ग्रामीणों के 248 जानवरों का चिकित्सीय जांच की गई। जिन्हें चिकित्सीय टीम द्वारा निःशुल्क दवाई वितरित की गई एवं ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। ग्रामीणों को साफ सफाई रखने के बारे में बताया गया। शिविर के तहत सीमावर्ती गाँव सलारपुर, मुर्तिया एवं पटाव के ग्रामीण लाभान्वित हुए। इस दौरान सहायक कमांडेंट रमेश चंद्र, ग्राम प्रधान श्रीप्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं चिकित्सीय टीम सहित अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बल कार्मिक तथा गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।