नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के मामले रोजाना तौर पर सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 739 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 92 हजार 579 हो गई है। वहीं, इन 24 घंटों में 25 लोगों को कोरोना के चलते मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल आकड़े बढ़कर 4,33,89,973 हो गए हैं। वहीं, इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5 लाख 24 हजार 999 हो गए हैं। बता दें, कल के मुकाबले कोरोना के मामले आज कम दर्ज हुए हैं। बीते दिन देश में 15,940 मामले दर्ज हुए थे। वहीं, इस दौरान 20 लोगों की मौत हुई थी। इन आकड़ों के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 91 हजार 779 हो गए थे जिसमें आज फिर बढ़ोतरी हुई है। जारी आकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 27 लाख 72 हजार 398 मरीज ठीक हो चुके हैं। वैक्सीनेशन के आकड़ों पर नजर डाले तो ये आकड़ा 197 करोड़ 85 लाख 51 हजार 580 तक जा पहुंची है। पिछले 24 घंटे में 12 लाख 72 हजार 739 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है। वहीं, इस अवधि के दौरान 4 लाख 53 हजार 490 लोगों की कोरोना जांच हुई।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post