संपूर्ण समाधान दिवस पर हुई कार्रवाई अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा हुआ दर्ज

सकलडीहा। यह मामला सकलडीहा बाजार से सटे हुए गांव नागेपुर का है जहां पर विगत कई वर्षों से कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाकर उसमें किराया वसूलने का मामला संज्ञान में आया था। जिसके खिलाफ नागेपुर के पूर्व ग्राम प्रधान भोला राजभर के पुत्र संतोष राजभर ने मुख्यमंत्री महोदय के यहां शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कई बार गलत रिपोर्ट पेश की गई उसी के तहत जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज किया गया तो उसके निस्तारण हेतु संतोष कुमार से फीडबैक भी मांगा गया जिस पर इन्होंने आसंतुष्टि जाहिर की और मामला जिला अधिकारी के पास पहुंच गई जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया था। जिसकी जांच लेखपाल प्रदीप कुमार सिंह द्वारा किया गया और पाया गया की उक्त भूमि सरकारी अभिलेख में बंजर दर्ज है जिस पर नागेपुर के रामाशीष राय पुत्र जोखू राय द्वारा पक्का मकान बनाया गया है जो कानूनन अपराध की संज्ञा में आती है जिसके पश्चात उक्त अभियुक्त रामाशीष राय के ऊपर आईपीसी धारा 67 एक का वाद दर्ज किया गया और अग्रिम कार्रवाई कर दी गई है।