चहनियां।चंदौली। चहनियां कस्बा में नालियो की सफाई नही हुई । लोगो के घरों का पानी घरों में ही रह जा रहा है । जबकि एक माह पूर्व जनता दर्शन मीटिंग में ब्लाक प्रमुख ने कस्बा व नालियों की सफाई बरसात से पूर्व कराने की हिदायत एडीयो पंचायत व सफाई कर्मियों को दिया था । चहनियां कस्बा में नालियां जाम है । लोगो के घरों का पानी लोगो के घरों में ही रह जा रहा है । नाली जाम होने के कारण पानी बह नही रहा है । चहनियां कस्बा के लोग इस समस्या को लेकर परेशान है । अभी लोग घरों के पानी को लेकर ही परेशान है कि इधर मानसून भी दस्तक देने वाला है । जो एक बड़ी समस्या सामने आने वाली है । जबकि एक माह पूर्व चहनियां स्थित ब्लाक प्रमुख कार्यालय में प्रमुख अरुण जायसवाल ने जनता दर्शन मीटिंग में खण्ड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी के समक्ष एडीयो पंचायत व सफाई कर्मियों को चहनियां कस्बा सहित अन्य बाजारों टाण्डाकला,बलुआ,मारूफपुर,मोहरगंज,रामगढ़ आदि बाजारों में रोस्टर लगाकर नाली सफाई करने की हिदायत दिया था । बाबजूद नाली की सफाई नही हुई । अभी तो नाली जाम से घर के पानी की निकासी को लेकर परेशान है ऊपर से आने वाले समस्या को लेकर और चिंतित है । ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए नाली की सफाई करवाने की मांग की है ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post