एक किलो चरस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच। थाना दरगाह पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान 1 किलो चरस के साथ तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। जिनके पास से 9 बाइकें, एक अदद चेचिस व दो अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थाना प्रभारी दरगाह शरीफ मनोज सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान अनारकली रोड सलारगंज से तीन व्यक्ति शेर खान पुत्र मुस्लिम खान निवासी ग्राम मधुवन थाना रूपईडीहा, दिलदार अली उर्फ मुन्नू पुत्र महबूब अली ग्राम बरगदिहा थाना नानपारा व रिजवान पुत्र बासू निवासी सलारगंज भग्गड़वा थाना दरगाह शरीफ को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक किलो चरस, 09 बाइके, एक अदद चेचिस, दो अदद देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मुअसं. 186/22 धारा 41/411, 413, 414, 419, 420, 467, 471 आईपीसी, मुअसं. 187/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, मुअसं. 188/22 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व मुअसं. 189/22 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पकड़े गए अभियुक्त शेर खां के विरूद्ध थाना दरगाह शरीफ व कोतवाली नगर में पांच मुकदमें दर्ज है। जबकि अभियुक्त रिजवान के विरूद्ध थाना नवाबंगंज में एनडीपीएस व आम्र्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह, उ.नि.नितिन उपाध्याय, उ.नि.बृजेश कुमार चैबे, हे.का.दयाशंकर यादव, का.रमेश चन्द्र यादव, का.राम किशोर, का.महावीर पाल शामिल रहे।