दिव्यांग बच्चों की समस्याओं का किया समाधान

चित्रकूट। प्रजायत्न पिछले पांच सालों से जिले में बच्चों के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए अलग-अलग स्तर पर जिम्मेदार हितधारकों के साथ चर्चा करता रहा है। मौजूदा समय में समाज व विद्यालय में कुछ ऐसे भी बच्चे है जिनकी जरूरतें अन्य बच्चों से थोड़ा अलग है। ऐसे मुद्दों को लेकर अभिभावक बैठक हुई। जिसमें संकुल कपसेठी, अशोह के 52 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों का नामांकन, प्रमाण पत्र, यंत्र, बैंक में खाता आदि पर चर्चा कर समाधान किया गया। बैठक में अभिभावकों का समूह बनाया गया जो इन मुद्दों को जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष रखेंगें। इस मौके पर समेकित शिक्षा विभाग से संदीप सिंह, चाइल्ड लाइन से अभिमन्यु, विशेष त्रिपाठी, मानवाधिकारो के लिए कार्य करने वाले अधिवक्ता रुद्र प्रसाद मिश्र, समाजसेवी आशीष रघुवंशी, सीडब्ल्यूसी से उर्मिला, हिमांशु, विवेक, राजेश, स्वास्थ्य विभाग से एके सिंह, प्रजायत्न से अमित, रोशनी, सूर्यकांत, राहुल आदि उपस्थित रहे।