बटलर एकदिवसीय सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने

लंदन । इंग्लैंड के जोस बटलर एकदिवसीय सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बन गये हैं। इससे पहले यह रिकार्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी के नाम था। बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में कुल 19 छक्के लगाकर धोनी को पीछे छोड़ दिया। वहीं इससे पहले धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में कुल 17 छक्के लगाए थे।सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं। डिविलियर्स ने वर्ष 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 16 छक्के लगाए थे। चौथे नंबर पर भी बटलर ही हैं। बटलर ने साल 2019 में एकदिवसीय सीरीज में 14 छक्के लगाए थे। बटलर ने इस सीरीज में 185 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 248 रन बनाए थे। बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में कुल 19 छक्के और 14 चौके लगाए हैं। इसी कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला। इस क्रिकेटर ने अबतक 88 मैचों में 142 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 2140 रन बनाए हैं।