किसी भी व्यक्ति को आपसी सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नही होगीः एएसपी

बहराइच। कानून का पालन करने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से गुरूवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा कोतवाली नानपारा में क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर व उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत कुमार परेस के साथ पीस कमेटी की बैठक सभी धर्म गुरुओं के साथ की गई। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार को जनपद में बहुत ही शांतिपूर्ण वातावरण में जुमे की नमाज अदा की गई। इसी प्रकार आगे भी जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। उन्होंने धर्मगुरुओं से कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शरारती तत्वों पर ध्यान रखें उन्हें चिन्हित करें और पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म सहित माहौल को खराब करने वाले आसामजिक तत्वों पर सर्तक निगाह रखी जा रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र के अच्छे नागरिकों का विवरण मोबाइल नम्बरों के साथ अपने पास सुरक्षित रखें तथा शान्ति व्यवस्था के लिए नियमित संवाद भी बनाये रखें। उन्होंने कहा कि असामाजिक एवं खुराफाती लोगों का विवरण भी रखा जाय तथा उन पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें और किसी प्रकार की व्हाट्सएप ग्रुपों, फेसबुक, ट्वीटर आदि सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोष्ट धार्मिक उन्मांद फैलानी की टिप्पणियों जैसी बात संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाय। किसी भी व्यक्ति को सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नही होगी। यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के कृत में संलिप्त पाया जाता है। तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत कुमार परेस ने कहा कि हर हाल में जिले व क्षेत्र के नागरिकों को अच्छी पुलिसिंग व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने लोगों को अफवाह पर ध्यान न देने का सुझाव देते हुए कहा कि सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। यदि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट या कमेन्ट प्रशासन के संज्ञान में आता है। जिससे जिले के सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनती है। तो ऐसे मामलों में भी नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि बिना किसी पूर्व अनुमति के किसी प्रकार के धार्मिक जुलूसों के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। इस कार्य के लिए प्रशासन की ओर से भी हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस दौरान धर्मगुरुओं ने भी अपनी बात रखी और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी नानपारा, सीओ नानपारा जंग बहादुर, क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी व सभी धर्म गुरू मौजूद रहे।