नई दिल्ली । राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी एथलीट दुती चंद ने कहा कि उनका लक्ष्य बेहतर समय निकलकार आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों के 100 मीटर फाइनल में जगह बनाना है। दुती अब तक ओलंपिक के लिए जरुरी 11.15 सेकेंड के ओ क्वालीफिकेशन समय तक नहीं पहुंच पायी हैं हालांकि विश्व रैंकिंग के आधार पर उन्हें ओलंपिक खेलों में जगह मिलने की उम्मीद है। स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले 56 धावकों में से 33 क्वालीफिकेशन समय के आधार पर जगह बनाएंगे जबकि बाकियों का चयन रैंकिंग के आधार पर होगा। दुती का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी 11.22 सेकेंड है और वह विश्व एथलेटिक्स सूची में 42वें स्थान पर चल रही हैं। इस सूची में वे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने बेहतर समय निकालकर स्पर्धा में जगह बना ली है।क्वालीफिकेशन की अंतिम समय सीमा 29 जून है और स्पर्धा में जगह बनाने वालों की अंतिम सूची एक जुलाई को जारी होगी।दुती ने कहा, ‘‘मैं 21 जून को इंडियन ग्रां प्री 4 और राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप (25 से 29 जून) के दौरान 11.15 सेकेंड के समय को हासिल करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी पर अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई करने की उम्मीदें है।’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य 11.10 सेकेंड से कम समय में रेस पूरी करना है। ओलंपिक सबसे बड़ी प्रतियोगिता है, काफी धावक हैं जो 11 सेकेंड के आसपास या इससे कम समय लेती हैं, इसलिए यह आसान नहीं है।’’दुती कोरोना महामारी के कारण लगी यात्रा पाबंदियों के कारण मई में पोलैंड में विश्व रिले चैंपियनशिप और किर्गिस्तान तथा कजाखस्तान में दो प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पायी हैं।उन्होंने कहा, ‘‘ महामारी के कारण प्रतियोगिता के कार्यक्रम में काफी बदलाव हुआ है। मुझे इन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाने की निराशा है पर इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता।’’