ऋषभ पारी की शुरुआत करें : बांगड़

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सीमित ओवरों के प्रारुप में भारतीय टीम के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जो कभी विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए निभाया करते थे। बांगड़ ने कहा कि ऋषभ को पारी की शुरुआत करनी चाहिये। साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भले ही वह असफल रहे हों पर पारी शुरु करने के बाद बेहतर होकर सामने आयेंगे। बांगड़ ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी पारी शुरु करने के बाद ही बेहतर हुई थी। ऐसा ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ भी होगा। साथ ही कहा कि यदि उसे शीर्ष क्रम में अवसर दिया जाये तो वह उसी प्रकार की भूमिका निभा सकते हैं जो गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए छोटे प्रारूपों में निभाते थे।’ऋषभ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कई बार बाहर जाती गेंदों को खेलने के प्रयास में विकट खोना पड़ा था। इसको लेकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि वह उन गेंदों को छोड़ सकते थे। बांगड़ ने कहा, ‘ मैं पिछले तीन साल से इसके बारे में सोच रहा हूं यदि आप सचिन के करियर को देखें तो, उन्होंने अपनी पहली सेंचुरी 75वीं या 76वीं पारी में लगाई थी। तब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मध्यक्रम से टॉप ऑर्डर में भेजा गया था। इस समय भारतीय टीम बाएं-दांए हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन देख रही है। यह सही है कि युवा इशान किशन अच्छा कर रहे हैं लेकिन यदि आप लंबे समय के लिए देखना चाहते हैं तो ऋषभ ही गिलक्रिस्ट की तरह खेल सकते हैं.’ऋषभ इस समय भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में हैं, जहां टीम इंडिया 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी।