समय पर पूरा करें विद्यालयों के कार्य: बीईओ

चित्रकूट। खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी मिथलेश कुमार की अध्यक्षता में ब्लाक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक केदारनाथ रामस्वरूप महाविद्यालय राजापुर में संपन्न हुई। इस दौरान निर्धारित एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा करते हुए निपुण भारत मिशन, कायाकल्प, एमडीएम, प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग, स्कूल चलो अभियान, विद्या प्रवेश, यूनिफार्म, जूता, मोजा, बैग क्रय करने की स्थिति आदि पर विस्तार से चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी कार्य नीयत समय में पूर्ण होने चाहिए। एआरपी कमलेश सिंह परिहार ने अकादमिक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के महत्व को बताया। साथ ही आकलन करना समझाया। एआरपी शिवप्रेम याज्ञिक ने निपुण भारत के लक्ष्यो की जानकारी दी। मिशन शक्ति के सम्बन्ध में चर्चा की। एआरपी पुष्पेंद्र सिंह ने शिक्षण योजना, उपचारात्मक शिक्षण आदि के बारे में अवगत कराया। बैठक में प्रमोद शुक्ला,कन्हाई प्रसाद सहित निपुण भारत मिशन ब्लाक स्तरीय टास्क फौर्स के सदस्य सुरेश द्विवेदी, अरविन्द शिवहरे उपस्थित रहे।