फतेहपुर। ग्राम सभा के कार्यों के पूरा होने के बाद भी तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा कार्यों का भुगतान न किये जाने को लेकर ठेकेदार व सहयोगियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन देकर भुगतान कराए जाने की मांग किया।बुधवार को ऐरायां विकास खंड के ग्राम शोहदामऊ में तत्कालीन ग्राम प्रधान एवं वर्तमान प्रधान पर कार्यों के होने के बाद भुगतान न देने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार ज्ञान सिंह व राम प्रसाद ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर भुगतान कराए जाने की मांग किया। ज्ञापन में ठेकेदार ज्ञान सिंह ने बताया कि ग्रामसभा शोहदमऊ में चैकड़ी तलाब खुदाई का ठेका तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा एक लाख दस हज़ार रुपये में दिया गया था। कार्य को पूरा होने के बाद ग्राम प्रधान ने 25 हज़ार रुपये का भुगतान किया। शेष 85 हज़ार रुपये का भुगतान नहीं किया गया। उन्होने बताया कि तालाब खुदाई का कार्य उनके साथ 28 अन्य लोगों ने मिलकर किया था। जिसका बकाया अभी तक नही दिया गया। इसी प्रकार ठेकेदार रामप्रसाद ने बताया कि ग्राम शोहदमऊ में मिट्टी पुराई का कार्य भी वर्तमान ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि एवं तत्कालीन प्रधान ने एक लाख अट्ठाइस हज़ार रुपये में दिया गया था। कार्य को पूरा होने के बाद 42 हज़ार रुपए दिए गए जबकि 86 हज़ार रुपये का भुगतान नहीं किया गया। जिससे उनके साथ अन्य 16 मज़दूरों का पैसा रुका हुआ है। उन्होने मामले की जांच कर भुगतान कराए जाने की गुहार लगाई। इस मौके पर चंद्रशेखर, ज्ञान सिंह, मुलायम सिंह, अंकित सिंह, मोहन सिंह, भानु प्रताप सिंह, जीतू, हरिश्चंद्र, सुघर सिंह, बलवंत, रत्नेश समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post