बिन बरसे ही गष्त कर लौट जाते है बदरा

जौनपुर। पिछले सप्ताह से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को अभी तक राहत नहीं मिल रही है। उमस भरी गर्मी भी जमकर सितम ढा रही है। प्रतिदिन आसमान में घटाएं तो छा जाती हैं लेकिन बिना बारिश के उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। बुधवार को दोपहर के समय शहर की पूर्व दिशा में छाई काली घटाओं से लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद थी लेकिन बादलों के दगा देने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया। रात में आसमान में बादल छाए तो लग रहा था कि आज अच्छी बारिश होगी। लेकिन दोपहर तक बादल तो छाए रहे बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी, मौसम दगा दे गया और बदरा बिन बरसे ही लौट गए। पिछले कुछ दिनों से जिले में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। गर्मी के कारण लोग बेहाल हो चुके है। जून का तीसरा सप्ताह चल रहा है बरसात की झड़ी का इंतजार कर रहे लोगों को अभी तक बरसात देखने को नहीं मिली है। हालांकि कई बार आसमान में बादल छाये और हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन बूंदाबांदी ने लोगों को राहत दिलाने की बजाए लोगों के पसीने छुड़ाये हुए है। तपती धरती पर कुछ बूंदे बरसात की पड़ने से ओर ज्यादा उमस बढ़ गई है। अब लोगों को सिर्फ अच्छी बारिश का इंतजार है। घंटों बिजली गुल रहने से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में बिजली भी लोगों पर कोढ़ में खाज का काम कर रही है। गर्मी बढ़ने के साथ ही कुछ दिनों से बिजली के कटों की भी भरमार शुरू हो गई है। दिन और रात के समय बिजली के दर्जनों कट लग रहे है।