अमृत महोत्सव में अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया

चंदौलीl जिला मुख्यालय चंदौली के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली प्रांगण मे आजादी के अमृत महोत्सव में अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय निषाद कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग, उप्र0 सरकार  के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित  व योग जनक महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।अतिथि के रूप में रमेश जायसवाल जी विधायक नगर मुगलसराय, अभिमन्यु सिंह जिला अध्यक्ष, व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत जिलाधिकारी चंदौली संजीव सिंह, व मुख्य विकास अधिकारी चंदौली अजितेंद्र नारायन ने किया ।योग प्रशिक्षक श्रीमती सत्यभामा पटेल व शिवनाथ त्रिपाठी व कार्यक्रम का संचालक अरुण कुमार, एवम मुख्य संयोजक -डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद नि0 प्रदेश महासचिव -चिकित्साधिकारी संवर्ग, उप्र0/संपर्क प्रमुख – विश्व आयु0 परिषद काशी प्रांत, एवम प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0युगल किशोर पांडेय, डॉ0 एस0के0सिंह, डॉ0 दिनेश यादव,नोडल अधिकारी जिला होम्योपैथ अधिकारी चंदौली श्रीमती इंदु रानी व डॉ0 श्याम सुंदर नीरज के साथ जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जनता ,आयुर्वेद ,होम्योपैथ,जिला मुख्यालय, व अन्य विभाग के अधिकारी, व अन्य कर्मचारी के साथ कुल लगभग 1450 लोग एक साथ योग अभ्यास किएl