ऋषभ को दो साल बाद ही देनी चाहिये कप्तानी : मदन लाल

नई दिल्ली।पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने कहा है युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अभी कप्तानी नहीं दी जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें कम से कम दो साल खेलकर परिपक्व होने दे। उसी के बाद कप्तान बनायें। ऋषभ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में लोकेश राहुल के चोटिल होने के बाद कप्तान बनाया गया था पर वह बल्लेबाजी में असफल रहे। उनकी कप्तानी भी सामान्य रही ओर भारतीय टीम सीरीज 2-2 से बराबर करने में सफल रही। दो टी-20 मैच जिनमें भारतीय टीम जीती थी। उसमें भी ऋषभ पंत की बल्लेबाजी में लय नजर नहीं आयी। इस मामले को लेकर मदन लाल ने कहा , ‘अगर मैं चयन समिति में होता तो उसे कप्तान बनने से रोक देता, यह होने नहीं देता क्योंकि ऐसे खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देर से दी जाती है। भारत का कप्तान बनना बड़ी बात है। वह युवा है। अभी कहीं जा नहीं रहा है। जितना लंबा वह खेलेगा उतना ही बेहतर होता जाएगा।’मदन लाल ने यह भी कहा कि अगर ऋषभ भारतीय टीम की कप्तानी के लिए दावेदारी पेश करना चाहते हैं तो कम से कम पहले दो साल खेलें। साथ ही कहा कि अगर इन दो सालों में वो अपना खेल एक अलग स्तर पर ले जा सकता है तो वह एक अच्छा कप्तान बन सकता है, तब वह चीजों को परिपक्व होकर संभाल सकता है। वह एक अलग स्वभाव का खिलाड़ी है।