एडब्ल्यूटीसी फाइनल में जडेजा बना सकते हैं एक रिकार्ड

साउथैम्पटन । टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा के पास विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (एडब्ल्यूटीसी) फाइनल में एक अहम रिकार्ड बनाने का अवसर है। जडेजा के पास इस मैच में महान ऑलराउंडर कपिल देव और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के एक रिकार्ड की बराबरी का अवसर है।जडेजा इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज के तौर पर 2 हजार रन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल 46 रनों की जरुरत है। 46 रन बनाते ही जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिनके नाम लंबे फॉर्मेट में 2 हजार रन और 200 से ज्यादा विकेट हैं। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 220 विकेट लिए हैं। इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से अनिल कुंबले, कपिल देव, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन के नाम यह उपलब्धि है। जडेजा ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट में अबतक 1954 रन बनाए हैं और 220 विकेट लिए हैं।जडेजा के अच्छे फार्म को देखते हुए उम्मीद है कि वह इस मैच में यह लक्ष्य पा लेंगे। इससे पहले हुए आईपीएल में भी जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जडेजा से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं। भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह बनायी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज रद्द होने के कारण न्यूजीलैंड टीम सीधे फाइनल में पहुंच गयी थी।