योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं: कुलपति

जौनपुर। जिले भर में अनेक स्थानों पर योग दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर लगाये गये षिविरों में लाखों लोगों ने प्रतिभाग किया और योगाभ्याय किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन हुआ। आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु के योग प्रशिक्षक ई. अंकुश ने आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत योग कराया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में खेलकूद परिषद, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर एवं मिशन शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे अमृत योग सप्ताह का समापन हुआ। मैसूर के पैलेस मैदान में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सीधे प्रसारण के माध्यम से स्टेडियम में सुना गया। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि योग में श्वास की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्वास लेने और छोड़ने के सौंदर्य को जो जान लेते है वही योग के महत्व को समझते है। पर वित्त अधिकारी संजय राय, कुलसचिव महेंद्र कुमार, सहायक कुलसचिव बबिता, अमृत लाल, विजय तिवारी, प्रो. देवराज, दिग्विजय सिंह राठौर, आदि उपस्थित रहे। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा कलेक्ट्रेट कैंपस में शिविर लगाया गया । शुभारंभ फूलचंद भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता काली प्रसाद सिंह ने कहा कि भारतवर्ष की योग विद्या शाश्वत है जो हमारी महान ऋषि मुनियों के त्याग और तपस्या का देन है हम इससे जीवन संवर्धन कर अपना सर्वांगीण विकास करते हैं योग से ही पूरी दुनिया में शांति सुखमय आ सकता है । किशन गुप्ता सुजीत गुप्ता बृजेश गौड़ सूरज राजभर यशवंत यादव राम विश्वकर्मा दिव्यांश हिमांशु उपाध्याय आदि उपस्थित थे। आयोजक संजय उपाध्याय ने आभार ज्ञापित किया।