यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

सोनभद्र। रावर्ट्सगंज नगर स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में सोमवार को यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं सम्मान समारोह गोष्टी का किया गया आयोजन। प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल इंटरमीडिएट का रिजल्ट सत प्रतिशत अंक प्राप्त कर बच्चों ने विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया वही उत्तरण रहे छात्र-छात्राओं को सोमवार को एक गोष्ट के माध्यम से सम्मानित करने का कार्य किया गया जिसमें हाई स्कूल में उत्तीर्ण निशांत कुमार पुत्र शैलेश कुमार 90.83 प्रतिशत, तान्या चक्रवात पुत्र राजेश चक्रवात 85 प्रतिशत, अभिजीत कुमार पुत्र विमलेश कुमार 84.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में ओम पाठक पुत्र विजय पाठक 83.5, विशाल यादव पुत्र राजेंद्र यादव 81प्रतिशत, संजना प्रजापति पुत्र श्रवण कुमार प्रजापति 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। जिसके लिए विद्यालय परिवार से उनको माल्यार्पण कर मेडल व पेंट वितरित कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य की मानें तो इसी तरह शिक्षा जगत में छात्र छात्राओं द्वारा शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित समाज में नाम रोशन करने का काम किया है। जिनके लिए परिवार व बच्चों को शुभकामनाएं व बधाइयां दी गई इस मौके पर डॉ मंजू सिंह प्रवक्ता, सुशील मिश्रा, महेंद्र यादव, इंद्रश गुप्ता, फूल सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।