उवद्र्व करने जा रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा ,दो हिरासत में

चहनियां\चंदौली।अग्निपथ योजना को लेकर लक्ष्मणगढ़ में लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर के पास जुटे सैकड़ो युवाओं द्वारा तोड़फोड़ की सूचना पर पहुचे सीओ अनिरुद्ध सिंह ,बलुआ इंस्पेक्टर सहित भारी मात्रा में फोर्स देख सभी फरार हो गये । पुलिस ने दो युवकों को दौड़ाकर हिरासत में लिया । भारत बन्द को लेकर बलुआ पुलिस सुबह से ही चहनियां चौराहे पर एलर्ट नजर आयी । शांति ब्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में फोर्स ,सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह, बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह मौजूद थे । करीब 12 बजे लक्ष्मणगढ़ लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर पर सैकड़ो की संख्या में युवक उपद्रव मचाने की रणनीति बना ही रहे थे कि पुलिस को इसकी मिलते ही तत्काल भारी मात्रा में फोर्स पहुच गयी । फोर्स को देख वहां भगदड़ मच गयी । सभी युवक खेत मे कूदकर जैसे भाग खड़े हुए । पुलिस ने दौड़ाकर दो युवकों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया । सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि धारा 144 लागू है । यदि चार या फिर ज्यादा संख्या में नजर आये तो कार्यवाही होगी ।