नाली जाम समस्या से नहीं मिल पा रही निजात  रोड पर बहता नाली का पानी

सकलडीहा। यह मामला सकलडीहा बाजार के संजय कोटेदार वाली गली का है जहां पर कई दिनों से नाली जाम है और नाली का पानी रोड पर बह रहा है जिससे वहां रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही पास में ही एक तालाब भी है जो अतिक्रमण के कारण साफ सफाई नहीं हो पाती कई बार प्रधान को सूचित भी किया गया परंतु वह भी खानापूर्ति कर कर मामले का निस्तारण करा देते हैं जबकि सरकार नाली व तालाब सफाई के नाम पर अच्छी खासी रकम भी दी जाती है उसके बावजूद भी नारियों की दशा इस प्रकार का होना कहीं ना कहीं प्रधान की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठाती है। अभी चंद दिनों बाद बारिश का मौसम भी आने वाला है और सकलडीहा बाजार के जल निकासी की समस्या अभी भी शुद्ध रूप से पूर्ण नहीं हुई है अगर बारिश ना होने पर यह दशा है तो बारिश होने पर क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा सभी लोग लगा सकते हैं । वहीं लोगों का कहना है किए यदि इस तालाब की सफाई करा कर नाली को साफ कर दिया जाए तो इस समस्या से निदान मिल सकती है।