बाल संसद के चुनाव मे सुमन बनीं प्रधानमंत्री

चित्रकूट। बच्चो में जीवन मूल्यों सहित व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व, निर्णय लेने की क्षमता आदि को विकसित करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित प्राथमिक विद्यालय उफरौली रामनगर में बाल संसद का गठन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र और छात्राओ ने मत डाले। मतों की गणना करने पर सुमन को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। 12 सदस्यीय बाल संसद में दिवाकर को उप प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य व खेल मंत्री सहित अन्य पदो की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक राजू यादव ने दी है। बाल संसद के सयोंजक शिक्षक हजारी प्रसाद ने सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, सचिन प्रकाश, शेखर प्रताप, रजलाल, मेवालाल आदि अभिभावक उपस्थित रहे।