टीम की जगह अपनी योजनाओं पर ध्यान देने वालों पर भड़के स्टिमक

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कुछ संस्थाओं पर निशाना साधा है। कोच स्टिमक ने कहा है इन लोगों ने राष्ट्रीय टीम के स्तर को बढ़ाने की जगह अपनी योजनाओं पर ही ध्यान दिया है। कोच ने इससे पहले अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की भी आलोचना की थी। स्टिमक ने कहा, ‘‘जब मैं मई 2019 में कोच नियुक्त किया गया था तो मुझे लगा कि सभी का ध्यान भारतीय फुटबॉल पर रहेगा पर ऐसा हुआ नहीं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से राष्ट्रीय टीम के स्तर को ऊंचा करने के लिये मदद की उम्मीद कर रहा था पर कुछ पक्षों ने अपनी योजनाओं पर ही ध्यान दिया जिससे मुझे हैरानी हुई , हालांकि उन्होंने किस का नाम नहीं लिया।’’ उनका भारतीय टीम के साथ करार इसी दो माह बाद सितंबर में समाप्त हो रहा है।स्टिमक ने इसके अलावा बार बार खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्धता पर जोर दिया। इसके साथ ही क्लबों द्वारा खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ नहीं करने को लेकर भी अपने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘केवल राष्ट्रीय टीम का प्रदर्शन ही भारतीय फुटबॉल को ऊपर ले जा सकता है, इंडियन सुपर लीग नहीं।’’साथ ही कहा क अभी मेरा काम पूरा नहीं हुआ है , इसलिए मैं टीम के साथ आगे भी बना रहना चाहता हूं।