निसांका के शतक से श्रीलंका ने तीसरे एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया को हराया

कोलंबो। पाथुम निसांका के शानदार शतक से मेजबान श्रीलंकाई टीम ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए बल्लेबाज ट्रेविस हेड के नाबाद 70 और कप्तान एरॉन फिंच के 62 रन की सहायता से 6 विकेट पर 291 रन बनाये। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने निसांका के शतक 137 रन और कुसल मेंडिस के 87 रनों की सहायता से 48.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी बनायी। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रहीं। निसांका और डिकवेला ने पहले विकेट के लिए 42 रन बनाये। डिकवेला के 25 रनों पर आउट होने के बाद निसांका और मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 170 रन की बड़ी साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। मेंडिस 87 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। वहीं निसांका ने 147 गेंद पर 137 रन बनाए। धनंजय डिसिल्वा ने 25 रन बनाए जबकि चरित असंलका 13 रन बनाकर आउट नहीं हुए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से झाय रिचर्ड्सन ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी शुरु की पर टीम को शुरुआत में कही करारा झटका लगा। अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर केवल 9 रन बनाकर ही पेवेलियन लौट गये। वहीं कप्तान फिंच ने 62 रन बनाकर टीम को संभाला। एलेक्स केरी ने 49 और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 रन बनाये। अंत में ट्रेविड हेड ने 70 रन बनाकर स्कोर को 291 रन के अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।