सॉवेरेन गोल्ड की ‎बिक्री शुरू, पांच ‎दिन खुली रहेगी

नई दिल्ली । सॉवेरेन गोल्ड की ‎बिक्री सोमवार 20 जून से शुरू हो गई है। सरकार की यह योजना पांच ‎दिन तक खुली रहेगी। सरकार ने इसके लिए 5,091 रुपए प्रति ग्राम का इश्यू प्राइस तय किया गया है। हालांकि इस स्कीम में बोली लगाने की योजना बना रहे निवेशक इस इश्यू प्राइस पर भी 50 रुपए का अतिरिक्त छूट हासिल कर सकते हैं। केंद्रीय बैंक ने पहले बताया था कि सरकार ने आरबीआई के साथ सलाह-मशविरा कर इश्यू प्राइस पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। यह 50 रुपए की छूट सिर्फ उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं या इस दौरान डिजिटल पेमेंट किया हो। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,041 रुप, होगा। निवेश सलाहकारों का मानना है कि मंदी की आशंका के बीच सॉवेरेन गोल्ड में निवेश मुनाफे का सौदा हो सकता है। सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड को सरकार की तरफ से आरबीआई जारी करता है। इसका मूल्य सोने के वजन में होता है। अगर बॉन्ड 10 ग्राम सोने का है तो 10 ग्राम सोने की कीमत जितनी होगी, उतने ही बॉन्ड के दाम होंगे। सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा गोल्ड के बॉन्ड खरीद सकता है। न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। वहीं ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं। इसके लिए केवायसी :नॉर्म्स फिजिकल गोल्ड खरीदने के समान होंगे।