योग से युवाओं को दिया निरोगता का संदेश

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं डीडीएस ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में दिन रविवार को प्रारंभ हुआ। योग शिविर में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया शिविर का शुभारंभ अभाविप के जिला सहसंयोजक अभिषेक त्रिपाठी नगर सह मंत्री उत्सव सिंह डीडीएस ग्रुप के संरक्षक गुरुपाल सिंह योग प्रशिक्षक अर्जुन जी व सीमा त्रिवेदी त्रयंबकम मित्रा आदि लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया ,कार्यक्रम का संचालन डीडीएस ग्रुप के संरक्षक गुरुपाल सिंह ने किया।जिला सहसंयोजक अभिषेक त्रिपाठी ने कहा योग साधना से रोगों से मुक्ति मिलती है और युवाओं में स्फूर्ति आती है। डीडीएस ग्रुप के संरकक्ष गुरूपाल सिंह ने कहा कि युवाओं को योग साधना के माध्यम से अपने मस्तिष्क को एकाग्र करके अपनी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए जिनसे उनका भविष्य उज्जवल व बेहतर हो सके। प्रथम दिन के शिविर में अन्य-अन्य स्थानों से सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया शिविर के अन्त में नगर सह मंत्री उत्सव सिंह प्रशिक्षक व प्रशिकक्षुओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।