वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे रईसों में शुमार और स्पेसएक्स के मुखिया एलन मस्क और अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा कई योजनाओं पर एक साथ काम कर रहे हैं। लेकिन नासा को डर सता रहा है कि एलन मस्क की स्पेस के लिए दीवानगी उसके लिए बड़ा खतरा बन सकती है। नासा को डर है कि स्पेसएक्स के रॉकेट एजेंसी के उस लॉन्च पैड को तबाह कर सकते हैं जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन और उसके रॉकेट को जोड़ने का एकमात्र माध्यम है। फ्लोरिडा के कैप कैनावेरल में कैनेडी स्पेस सेंटर का लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों और आईएसएस को जोड़ने वाला एकमात्र लॉन्च पैड है। अगर इसे कोई नुकसान पहुंचता है तो स्पेस स्टेशन और धरती के बीच कनेक्शन प्रभावित हो सकता है। ये वही लॉन्च पैड है जहां से नासा ने अपने अंतरिक्ष यात्रियों को 1970 के दशक में चंद्रमा की सतह पर भेजा था। स्पेसएक्स ऐसा ही कुछ ड्रैगन क्रू के साथ भी करना चाहती है। लेकिन मस्क की कंपनी के पिछले कुछ मिशनों के बुरी तरह असफल होने के बाद इस लॉन्च पैड के लिए खतरा पैदा हो गया है।नासा के स्पेस ऑपरेशन्स की चीफ कैथी लाइडर्स ने रॉयटर्स से कहा, ‘हमारा मानना है कि अगर स्पेसएक्स की शुरुआती उड़ानों की तरह इसमें भी विफलता हासिल हुई तो यह 39A के लिए बेहद विनाशकारी साबित होगा।’ दरअसल स्पेसएक्स एक स्टारशिप लॉन्च पैड का निर्माण कर रही है जो लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से सिर्फ कुछ सौ फीट की दूरी पर स्थित है। लाइडर्स ने कहा कि प्रोजेक्ट टीम लॉन्च पैड को संभावित विस्फोट से बचाने के लिए सभी तरीकों की जांच कर रही है।उन्होंने बताया, ‘इन चीजों पर स्पेसएक्स भी हमारे साथ काम कर रही है। क्योंकि यह उनके भी हित में है कि उनकी आय का एक स्थिर स्रोत बाधित न हो।’ स्पेसएक्स का स्टारशिप प्रोटोटाइप एसएन11 पिछले महीने लॉन्च होने के बाद ‘धुएं की गेंद’ बन गया था। लाइव स्ट्रीम में टेक्सास के बोका चीका में कंपनी के लॉन्च पैड से लॉन्च के कुछ मिनट के बाद विस्फोट की आवाज सुनी गई। इसके बाद रॉकेट का मलबा वापस धरती पर गिरते देखा गया था।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post