ट्रांसफार्मर की चिंगारी से लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक

कौशाम्बी। मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र के भेलखा बस्ती में बीती रात ट्रांसफार्मर की शॉर्टसर्किट से आग लग गई है इस अग्निकांड की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है 3 पशु और गृहस्वामी झुलस गए हैं झुलसे गृहस्वामी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है एक बार फिर विद्युत विभाग की घोर लापरवाही उजागर हुई है ।जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद मंझनपुर के भेलखा बस्ती निवासी शीतला प्रसाद यादव प्रसाद पुत्र बद्री प्रसाद यादव ने गांव में धान कूटने की मशीन लगा रखी है इनकी मशीन के बगल में विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर लगा है बीती रात लगभग 9:00 बजे ट्रांसफार्मर में तेज शॉर्ट सर्किट होने लगा ट्रांसफार्मर की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से धान मशीन में आग लग गई देखते देखते पूरा परिसर तेज लपटों से जलने लगा इस अग्निकांड में धान मशीन एक ट्रैक्टर परिसर में रखा पुआल भूसा आदि सामान जल गया सूचना देने के बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी नहीं पहुंचे ग्रामीणों की मदद से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका इस अग्निकांड में दो गाय एक बैल झुलस गए हैं गृह स्वामी शीतला प्रसाद यादव भी झुलस गए हैं आग बुझाने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचे हैं गृह स्वामी के मुताबिक इस घटना में उसका लाखों का नुकसान हुआ है।