सोनभद्र। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी एवं चतरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निगम मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बदले की भावना से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को झूठे केस में फंसा कर प्रताड़ित करने के विरोध में राबर्ट्सगंज सदर तहसील के गेट पर कांग्रेसजनों द्वारा शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया। उन्होंने इस दौरान कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में महंगाई बेरोजगारी और किसानों को मुद्दे को प्रमुखता से उठाने वाले राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल एवं झूठे आरोप लगाकर ईडी द्वारा प्रताड़ित कर रही है कांग्रेश पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में घुसकर शांतिप्रिय ढंग से अपने कार्यालय में बैठे हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस द्वारा मारने पीटने की हम घोर निंदा करते हैं। निगम मिश्रा ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों बेरोजगारों के लिए काल बनकर उभर रही है। सेना में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं को सड़क पर आकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उनको शांत कराने के लिए कोई भी सरकार का मुलाजिम सामने नहीं आ रहा है देश में युवाओं के हक की लड़ाई लड़ने वाले हमारे नेता राहुल गांधी को केवल झूठे षड्यंत्र में फ़ंसाया जा रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ता कभी भी केंद्र की इस मंशा को सफल नहीं होने देंगे। प्रदर्शन में शामिल होने वालों में दिनेश धर दुबे एडवोकेट ,आरपी सिंह चैधरी एडवोकेट ,अनिल कुमार मिश्रा एडवोकेट, कर्मा के ब्लॉक अध्यक्ष बंशीधर देव पांडे, राबर्ट्सगंज ब्लॉक के अध्यक्ष अमरेश देव पांडे, घोरावल के ब्लॉक अध्यक्ष लल्लूराम पांडे, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इंजीनियर शिव प्रसाद यादव, आशीष कुमार शुक्ला, प्रदीप कुमार चैबे, अवधेश श्रीवास्तव उमेश दुबे के अलावा अफरोज अहमद, कमल नारायण भारती ,आशीष देव पांडे, सुजीत मिश्रा एडवोकेट ,शैलेंद्र चतुर्वेदी एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद पांडे उर्फ दीपू ,वीरेंद्र भारती प्रिंस कुमार पाठक संजय पांडे एडवोकेट, राजीव कुमार सोनी शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post