भर्ती को लेकर छात्रों का प्रदर्षन , किया पथराव

जौनपुर । जिले में भी सेना में अस्थायी भर्ती अग्निवीर को लेकर हलचल मच गयी है। षुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में सैकड़ों की संख्या में छात्र प्रदर्शनकारियों ने नगर के वाजिदपुर तिराहे पर घण्टों पर नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया और पथराव किया। इसी प्रकार पालिटेकनिक चैराहा और सिटी स्टेषन पर छात्रों ने बवाल मचाया। इसके वजह से हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। प्रदर्शन करने वाले युवकों के हाथों में पुरानी भर्ती शुरू करे सरकार तथा सरकार के विरोध में लिखी तख्तियां हैं। मौके पर प्रषान और पुलिस के अधिकारी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। छात्रों ने कहा कि सेना में भर्ती के नाम पर सरकार मजाक कर रही है। सेना में 4 साल के लिए बतौर अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया के ऐलान से सेना की तैयारी करने वाले युवकों में आक्रोश है। तैयारी करने वाले युवकों का कहना है कि देश के लिए जुनून है लेकिन सरकार उनके साथ मजाक कर रही है। 3 साल तक युवकों द्वारा एनसीसी की ट्रेनिंग की गई है ऐसे में 4 साल की नौकरी के बाद रिटायरमेंट दे देना कहां उचित है। तैयारी करने वाले युवकों का कहना है कि सेना की भर्ती पुराने तौर-तरीकों से की जाए। उनका आरोप है कि केंद्र और राज्य में बैठी सरकार नौकरी न देकर इसके विपरीत जो भर्ती थी उसमें भी नए नियम- कानून लगा रही है। वाजिदपुर तिराहे पर वाराणसी- लखनऊ और जौनपुर-आज़मगढ़ मार्ग ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। वहां से हटाये गये छात्र पालिटेकनिक चैराहे होते हुए सिटी स्टेषन पहुंचकर पथराव किया तथा रेलवे लाइन पर बैठ गये।