आजम ने विराट को तकरीबन पीछे छोड़ा : बिशप

जमैका। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले समय में वह सभी बड़े रिकार्ड तोड़ देंगे। बिशप ने कहा कि जिस प्रकार की शानदार पारियों यह पाक कप्तान खेल रहा है उससे लग रहा है कि वह आने वाले समय में अन्य खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देगा। आज के कप्तान बनने के बाद से ही पाक टीम बदल गयी है ओर तीनों प्रारुपों में उसका प्रदर्शन बेहतर हुआ है। सीमित ओवर के प्रारुप टी और एकदिवसीय में आजम आज के समय के नंबर एक बल्लेबाज भी हैं। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘ आजम इस समय महान बल्लेबाज बनने की राह पर हैं खासकर से सीमित ओवरों के प्रारुप में। यहां तक कि उन्होंने अपने पड़ोसी बल्लेबाज विराट कोहली को लगभग पीछे छोड़ दिया है।”बिशप ने साथ ही कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट की बात करूं तो मैं कहूंगा कि काम जारी है, तकनीकी रूप से वह शानदार हैं, भविष्य में मैं उम्मीद करता हूं कि वह टेस्ट फॉर्मेट में भी टॉप-3 या टॉप-4 में शामिल किए जाएं।’ बाबर ने 89 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4442 रन बनाए हैं और उनका औसत करीब 60 का है।