चहनियां।चंदौली।बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव में आर्केस्ट्रा के दौरान मारपीट में हुए डबल मर्डर में बीते 8 जून को कोर्ट में सरेंडर किये दोनो अभियुक्त मंटू व अजीत को बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह द्वारा रिमांड में लेने के बाद उनके पास से आलाकत्ल में इस्तेमाल हथियार को बरामद किया गया । पुलिस द्वारा बिधिक कार्यवाही किया गया । अमिलाई गांव में 1 जून को देर रात को सुभाष पासवान के घर तिलकोत्सव में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट में एक वृद्ध महिला की जान चली गई थी। आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए थे तथा कई गाड़िया तोड़ दी गई थी। जिसके बाद पीड़ित परिवार के परिजनों द्वारा गांव के ही पांच नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मु०अ०संख्या 122/22 दर्ज कराया गया था। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर राजीव सिंह द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जाने लगी थी। अगले दिन दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए थे। वहीं रात्रिकालीन गश्त के दौरान बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने पपौरा बाजार से बीते गुरूवार की रात्रि करीब 11:30 बजे एक अन्य अभियुक्त छांगुर हरिजन पुत्र स्व०कलरू हरिजन जो कहीं भागने की फिराक में था को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर दिया। इसी दौरान 3 जून को चौकीदार कन्हैया पासवान की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी । बलुआ पुलिस द्वारा लगातार दविश के दौरान पुलिस कारवाही पर दो और अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र दुलारे व मंटू पुत्र नारायण ने भी 8 जून 2022 को आत्म समर्पण कर दिया । जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में वाराणसी जिला कारागार भेजा गया । बलुआ इंस्पेकर राजीव सिंह द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लाये गये दोनो अभियुक्तों मंटू व अजीत से पूछताछ के दौरान उनके बताये निशानदेही पर पपौरा नहर के किनारे से आलाकत्ल एक अदद लोहे की पाइप व फरुही बरामद हुआ । जिसे छिपाकर रखा गया था।बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण के निशानदेही पर बरामद आलाकत्ल को नियमानुसार सील सर्व मोहर कर आवश्यक बिधिक कार्यवाही की जा रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post