बजरंग दल के देशव्यापी आन्दोलन का आह्वान पर सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र। देशभर मे हो रही पत्थर बाजी और हिंसा कि घटनाओ पर बजरंग दल के देशव्यापी आन्दोलन का आह्वान किया गया था जिसमें जनपद के मुख्य पदाधिकारीगण कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पर वृहस्पतिवार को पहुंच कर हनुमान चालीसा का संयुक्त पाठ किया। तदुपरांत एसडीएम सदर और सीओ सीटी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौपा। जनपद मे धारा 144 लागू होने कि वजह से जिलाधिकारी के स्थान पर एसडीएम ने ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि इस ज्ञापन को राष्ट्रपति महोदय को अवश्य पहुंचाया जायेगा। देशभर मे लगातार हिन्दू पर्वाे पर निकलने वाले शोभा यात्रा पर विधर्मीयो व जिहादीयो द्वारा पत्थर बाजी, बम एवं गोली चलाया जा रहा है ताजा घटनाक्रम में पिछले दो शुक्रवार को जुम्मे कि नमाज के बाद अचानक हजारो मुसलमानो ने पत्थर बाजी कि हथियार लहराए संविधान को ताख पर रखते हुए देश के कानून व्यवस्था को चुनौती दी जिससे पूरा सनातनी समाज आहात एवं आक्रोशित है सनातनीयो कि भावनाओ का कद्र करते हुए आज बजरंग दल द्वारा देशव्यापी हनुमान चालीसा का पाठ सभी मुख्यालय पर पढ़ा गया एवं राष्ट्रपति महोदय को सदर ैक्ड के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। प्रांत संयोजक सत्य प्रताप की उपस्थिति मे कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रांत मिलन प्रमुख देवानंद, सतीश, अवधेश चैबे उपस्थित रहे। संचालन जिला संगठन मंत्री चन्दन द्वारा किया गया। इस मौके पर आयुष कुमार दीना, दिनेश, गौरव गुप्ता, राहुल, अनुराग सोनकर, शिवा सोनकर, अमन सिंह, अमरजीत, नागेंद्र राय, अशोक गोस्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।