मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी को जनांदोलन बनाने में प्रधानगण निभाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका-डीएम

सोनभद्र। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आम जन को लाभान्वित करने एवं ‘‘मेरा प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी‘‘ अभियान को सफल बनाने हेतु विकास खंड राबर्ट्सगंज, चतरा, घोरावल एवं करमा के सभी ग्राम प्रधानगणों के साथ जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी’’ अभियान को जन आंदोलन के रूप में बदलने के लिए सभी ग्राम प्रधानगण को मिल-जूल कर सामूहिक प्रयास करना होगा और गांव के प्रत्येक नागरिक को इसके प्रति जागरूक करना होगा कि प्लास्टिक का उपयोग करने से कितने प्रकार की हानियां होती हैं, इसलिए गांव में प्लास्टिक के जरिये उत्पन्न होने वाली जो समस्याएं हैं, उसके निस्तारण के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में हमको अपने गांव को प्लास्टिक मुक्त करना है। सभी घरों पर एक-एक बोरी टांग के प्लास्टिक का निस्तारण के लिए मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी का एहसास घर के सभी लोगों को कराया जाना है। जिससे घर पर ही हम प्लास्टिक को एकत्रित कर लें वह प्लास्टिक बाहर खुले वातावरण में ना आए। प्लास्टिक बाहर आने से वह नालियों में तालाबों में नदियों में तथा पशुओं के द्वारा खा जाने से उनकी मौत भी होती है जिससे प्लास्टिक पूरे वातावरण के लिए नुकसान है। घर में ही प्लास्टिक इकट्ठा करना एवं घर से ग्राम पंचायत के एक स्थान पर प्लास्टिक इकट्ठा करते हुए उसको निस्तारण हेतु व्यवस्था की जानी है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी कर्मचारी सफाई कर्मी, आशा एवं अन्य कर्मचारि सभी का उत्तर दायित्व है कि वह घर जाकर अपनी योजनाओं को लोगों को बताएं तथा सप्ताह में 2 दिन का विशेष अभियान चलाकर इस अभियान को लोगों तक पहुंचाएं। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधान का आह्वान करते हुए कहा कि कुपोषण को मिटाने के लिए भी गांव में जो भी कुपोषित बच्चे हैं उनका विशेष देखरेख करें तथा अपने नेतृत्व में गांव से कुपोषण मुक्त करने में सहयोग करें, क्योंकि यही बच्चे आगे के भविष्य हैं जो भी ग्राम प्रधान कुपोषण को दूर करने में अच्छा काम करेंगे तथा अपने गांव को सर्वप्रथम प्लास्टिक मुक्त करेंगे उन ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी सौरव गंगवार द्वारा सभी ग्राम प्रधान का इन अभियान में सहयोग का आह्वान किया गया तथा गांव से जुड़ी सभी समस्याओं को निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया साथ ही प्लास्टिक के गंभीर होती समस्या के विषय में भी सभी प्रधान को जागरूक किया गया आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने गांव को प्लास्टिक मुक्त कर सके जिसके लिए हमें अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना पड़ेगा तथा यह परिवर्तन हमें अपने घर से इसकी शुरुआत करनी पड़ेगी हम जो भी प्लास्टिक घर ले आ रहे हैं उसको घर में ही एकत्रित करें उसको अन्य कूड़े के साथ ना मिलाये। जिससे कि वह प्लास्टिक का निस्तारण समुचित रूप से किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने इस अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से बताया तथा प्रत्येक माह 20 से 25 तारीख को इस प्लास्टिक के संग्रहण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा इससे प्लास्टिक को एकत्र कर उसको निस्तारण हेतु भेज दिया जाए। इस दौरान उन्होंने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आम जन को लाभान्वित किये जाने हेतु ग्राम प्रधानगण से कहा कि ग्राम सभा में निवास करने वाले पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये, जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार आयें। बैठक में विकास खंड राबर्ट्सगंज के सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृपा शंकर शुक्ल, एडीओ चतरा सुधाकर राम, एडीओ करमा बृजेश सिंह, एडीओ घोरावल चंद्रदेव पांडेय, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश सिंह डीपीसी किरन सिंह एवं अनिल केसरी उपस्थित रहे।