पंड्या की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर जाएगी भारतीय टीम , राहुल त्रिपाठी पहली बार शामिल

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आयरलैंड दौरे के लिए टीम घोषित कर दी है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचने वाले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम में जगह मिली है। त्रिपाठी ने हाल ही में आईपीएल के 15वें सत्र में शानदार बल्लेबाजी की थी। बोर्ड ने इस दौरे के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है। टीम इंडिया अपने इस दौरे में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। त्रिपाठी पहली बार टीम में चुने जाने से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने इसे किसी सपने के सच होने की तरह बताया है। त्रिपाठी आईपीएल इतिहास में अनकैप्ड (बिना अंतरराष्ट्रीय अनुभव) वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक कुल 1798 रन बनाए हैं। वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर मनन वोहरा हैं जिन्होंने 1073 रन बटोरे हैं। 798 रनों के साथ ही मानविंदर बिस्ला तीसरे नंबर पर हैं। आईपीएल के 15 वें सत्र में त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 413 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.24 रहा था। भारतीय टीम में जगह मिलने से उत्साहित त्रिपाठी ने कहा कि मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा अवसर है। यह किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं इससे बेहतर खुश हूं कि चयनसमिति ने मुझपर भरोसा जताया है। यह मेरी मेहनत का ही परिणाम है। अब मैं अपने चयन को सही साबित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करुंगा। भारतीय टीम इस प्रकार है :
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।