लास एंजेल्स । जॉनी डेप और एंबर हर्ड का हाई-प्रोफाइल मानहानि केस अभी भी सुर्खियों में है। इस केस को जॉनी डेप जीत चुके हैं और अब एंबर को उन्हें 1।5 अरब रुपये का मुआवजा देना है, जिसको लेकर पिछले कई दिनों से तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। जॉनी के वकील ने इशारों में एक ‘शर्त’ रखते हुए ये कहा था कि जॉनी के लिए ये केस कभी भी पैसों के लिए नहीं था। अगर एंबर इस केस में आगे अपील नहीं करती हैं तो शायद हॉलिवुड एक्टर उनसे इतनी भारी-भरकम रकम न लें। एंबर के लिए एक बुरी खबर है कि उन्हें अक्वामान 2 से निकाल दिया गया है। यह वही मूवी है, जिसके पहले पार्ट ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई थी। एक्स हसबैंड जॉनी डेप से मानहानि केस हारने के कुछ हफ्तों बाद ही एंबर हर्ड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अक्वामान एंड द लास्ट किंगडम से एंबर को बाहर निकाल दिया गया है। उनके रोल को काट दिया गया है और उनकी जगह फिर से किसी और अभिनेत्री को कास्ट किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अक्वामान प्रोडक्शन ने कहा है कि फिल्म से एंबर हर्ड के रोल को पूरी तरह से नहीं काटा गया है। मूवी में अभी भी उनका छोटा-सा रोल है। एक और सूत्र का कहना है कि एंबर के रोल के लिए फिर से कास्टिंग की जाएगी। इस मूवी में जैसन मोमोआ लीड रोल में हैं। बताया जा रहा है कि जेसन मोमोआ के साथ अब निकोल किडमैन संग रिशूट करने की तैयारी है।हालांकि, एंबर हर्ड के प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि फिल्म से अभिनेत्री के रोल को कट नहीं किया गया है। उन्होंने इन अफवाहों को गलत और इनसेंसेटिव बताया है। उल्लेखनीय है कि जॉनी और एंबर ने सालों तक डेट करने के बाद साल 2015 में शादी की थी। हालांकि, एक साल बाद ही इनके रिश्ते में खटास आ गई। एंबर ने जॉनी पर पहले भी घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके बाद सन 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया। इनकी कानूनी लड़ाई सन 2018 में शुरू हुई, जब एंबर ने एक आर्टिकल में लिखित तौर पर जॉनी पर कई आरोप लगाए। इसके बाद जॉनी ने एक्स-वाइफ के खिलाफ मानहानि का केस ठोक दिया। इस केस का ट्रायल अप्रैल 2022 में शुरू हुआ और 1 जून को जूरी ने फैसला सुना दिया। कोर्ट ने पाया कि एंबर अपने आरोपों को सबूतों के साथ साबित नहीं कर सकीं, इसलिए जॉनी की जीत हुई।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post