जिले के विभिन्न जगहों पर हुआ योग कार्यक्रम

सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर अमृत योग सप्ताह एवं अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत बुद्धवार को तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत एवं चिकित्सालय में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस लाईन चुर्क में 278, तहसील सदर में 460, ब्लाक चतरा में 310, ब्लाक नगवां में 1075, ब्लाक घोरावल में 550, ब्लाक चोपन में 450, ब्लाक म्योरपुर में 760, ब्लाक बभनी में 275, तहसील दुद्धी में 335, 50 शैय्या आयुष चिकित्सालय लोढ़ी में 518, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय/आयुष योग वेलनेस सेन्टर में 906, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय में 314, मुख्य चिकित्साधिकारी/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्रा0 स्वा0 केन्द्र/हेल्थ वेलनेस सेन्टर में 1653, महिला पतंजली योग समिति में 573, रेडक्रास सोसाइटी में 95, योग खेल संस्थान उत्तर प्रदेश कार्यालय में 573 यानी जनपद में कुल 9 हजार 125 प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।