मनौरी कौशांबी। पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार से मंगलवार को शाम 4:00 बजे 5 वर्ष के बालक विष्णु केसरवानी उर्फ कार्तिक का अपहरण कर लिया गया था मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक खुद सक्रिय हुए और अपहरणकर्ताओं की तलाश में उन्होंने एडिशनल एसपी क्षेत्राधिकारी एसओजी और पिपरी चरवा थाना पुलिस की 5 टीमें गठित कर बालक की सकुशल बरामदगी का निर्देश दिया एसपी के निर्देश पर पुलिस की पाचो टीम सक्रिय हुई और घटनास्थल के आसपास लोगों से वार्ता कर घटना में शामिल लोगों के बारे में जानकारी करने लगी पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से भी अपहरण की घटना में शामिल लोगों के फुटेज की जांच करना शुरू कर दिया मोबाइल को भी सर्विलांस के जरिए ट्रेस किया जाने लगा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए पुलिस को जानकारी लगी की बालक के पड़ोसी और पड़ोसी के रिश्तेदारों ने फिरौती के लिए बालक के अपहरण की घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने देर रात एक युवक को हिरासत में ले लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ किया पकड़े गए संदिग्ध युवक ने बताया कि बालक को इलाहाबाद में एक युवती के पास पहुंचा दिया गया है पुलिस ने आधी रात को युवती को हिरासत में लेकर बालक को सकुशल बरामद कर लिया है और बालक के अपहरण में शामिल युवती समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटना में शामिल अन्य लोगों की गतिबिधियों की पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है 12 घंटे के भीतर अपहरण की घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने खुलासे में लगी टीम को पुरस्कृत किया है पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने अपहरण के सकुशल खुलासे पर पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है मनौरी कस्बे के व्यापार मंडल के व्यापारियों ने भी बालक की सकुशल बरामदगी और अपहरण कर्ताओं की गिरफ्तारी पर पुलिस की प्रशंसा की और पुलिस अधीक्षक को फूल माला पहनाकर आभार प्रकट किया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post