चहनियां।चंदौली | बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के रहने वाले मुंशी सोनकर के हत्या में शामिल चार लोगों के खिलाफ बलुआ पुलिस ने गैंगेस्टर में कार्यवाही किया है । यही नही उनके संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही भी शुरू कर दिया है । चारो आरोपित जेल में है । बलुआ के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर मुंशी सोनकर पुत्र मंगरु सोनकर की 7-8 जनवरी 2021 में सिर कुचकर निर्मम हत्या कर शव को पलिया के बादशाही पोखरे के फील्ड पर फेंक दिया था । सुबह टहलने गये लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी । पूर्व में रहे इंस्पेक्टर सूर्य प्रताप सिंह ने मामले की जांच कर दो दिन में ही खुलासा करते हुए सभी आरोपितों विकास यादव पुत्र स्व0 मिंटू यादव रैमला थाना चौबेपुर,मुलायम यादव पुत्र महंगी यादव निवासी भड़ाव थाना जनसा,रोहित यादव पुत्र द्वारिका यादव निवासी इमिलिया थाना चोलापुर व भीखू यादव उर्फ विवेक पुत्र उमानाथ यादव हरिपुर थाना जलालपुर जौनपुर के रहने वाले को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था । इनके बीच अपराध में पैसों के लेनदेन की बटवारे को लेकर हत्या हुई थी । जिनके बिरुद्ध विवेचना आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित है जो विचाराधीन है । उपरोक्त घटित अपराध की रोकथाम ,पुनरावृत्ति न हो ,क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित शुदा गैंग चार्ट के आधार पर बलुआ थाना इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने मु0अ0स0 134/2022,धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग कर कार्यवाही किया है । अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा अपराध के द्वारा अर्जित किये गए सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही किया जा रहा है ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post