बहराइच। शासन के निर्देश के क्रम में किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने किसानों से कहा कि आप की जो भी जायज समस्याएं हो उसे लिखित रूप में अवगत कराये ताकि समस्याओं का सम्बन्धित विभागों से समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जनपद के किसानों का सीएमएस पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए मेरी ओर से शासन को पत्र भेजवाएं ताकि लम्बित प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण कराकर सम्बन्धित किसानों को योजना का लाभ दियाला जा सके। किसान दिवस के दौरान उप कृषि निदेशक, टी०पी० शाही द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में पीएम- किसान पोर्टल पर 571554 पंजीकृत कृषकों के सापेक्ष 530202 कृषकों को योजनान्तर्गत किश्तें प्राप्त हो रही है। जिन किसानों द्वारा अब तक केवाईसी नहीं कराया गया है। वे अतिशीघ्र अपना केवाईसी कामन सर्विस सेन्टरों पर जाकर कराना सुनिश्चित करें। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ 2022 में फसलों का 15 जून से 31 जुलाई तक तथा केले की फसल का 15 जून से 30 जून तक तक बीमा करा सकते है। किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के कृषकों को सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं अन्य योजनाओं के संबंध में उपस्थित किसानों को जानकारी प्रदान की तथा अपनी-अपनी समस्यायें रखने को कहा। सभी उपस्थित अधिकारियों को कृषकों की प्राप्त समस्याओं का समाधान त्वरित गति से करें तथा आगामी किसान दिवस में प्रगति सहित उपस्थित रहें। जिलाधिकारी महोदय ने कृषकों की मांग पर उप निदेशक कृषि एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बहराइच को बदायूँ जनपद का भ्रमण कराने का निर्देश दिया, जिससे वे गोबर से पेन्ट बनाने की विधि सीखकर लाभान्वित हो सके। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बहराइच को जनपद में स्थापित समस्त निराश्रित गौ-शालाओं में वर्मी कम्पोस्ट यूनिट स्थापित कर जैविक खाद तैयार कराने के निर्देश दिये। मुख्य अतिथि सांसद अक्षयबर लाल गौड़ द्वारा किसानों का स्वागत करते हुये उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी गयी। उन्होंने उपस्थित किसानों को बताया कि सरकार द्वारा संचलित योजनाओं किसानों के कल्याण के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित बीज, खाद, बिजली, पानी, नहर इत्यादि योजनाआंे एवं कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त होने से किसानों की आय में वृद्धि हो रही है तथा उनके उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है। किसान दिवस के दौरान आये हुए किसानों द्वारा खेती-किसानी से सम्बन्धित समस्याएं उठायी गयी उसके निराकरण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया जबकि कृषि एवं एलाइट विभागों के अधिकारियों द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। कार्यक्रम के अन्त में किसानों द्वारा जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह, सीवीओ डाॅ एम.के. सचान, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, डिप्टी एआरएमओ संजीव सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी आर.डी. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, प्रगतिशील किसान शंशाक सिंह, राम फेरन पाण्डेय, लालता प्रसाद गुप्ता सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post