पशुओं को पकड़ कर गौशाला में रखना जारी

जौनपुर। आवारा पशुओं को छोड़ने से पहले नगर पालिका गौशाला से संपर्क करें । नगर वासियों से अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा ने अपील किया कि अपने घर में पशु रखने में असक्षम तो उसे नगर पालिका परिषद द्वारा अस्थाई गौशाला कृषि भवन पॉलिटेक्निक चैराहा पर लाकर छोड़ दें ताकि वह पशु आवारा पशुओं की श्रेणी में ना हो जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना या आवारा पशुओं से संबंधित दुर्घटना ना होने पाए आवारा पशु को छोड़ने पर संबंधित पशुपालक के खिलाफ 500 का जुर्माना लगेगा । बताया कि नगर के विभिन्न स्थानों पर कैटल कैचर वाहन एवं कर्मचारियों द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ कर अस्थाई गौशाला कृषि भवन के अंदर रखा जा रहा है जहां पर उनकी देखभाल खानपान साफ सफाई के साथ जो भी जो भी जरूरत की चीजें हैं वह पूरी की जा रही है दोनो टाइम सरकारी पशु डॉक्टर की देखरेख में सभी पशुओं को टैग कर के रखा जा रहा है हरीश चंद्र यादव गौशाला प्रभारी ने जानकारी दी कि इस समय गौशाला मे प्रतिदिन अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ कर लाया जा रहा है।