कथक नृत्य की कार्यशाला का समापन

जौनपुर। संस्था संस्कार भारती राज्य ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय चित्रकला व कथक नृत्य की कार्यशाला का समापन समारोह नगर के सिद्धार्थ उपवन में किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व उनकी पत्नी डॉ0 अंकिता राज, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ0 स्मिता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चन व दीप प्रज्वलित कर किया। कथक प्रशिक्षक डा0 प्रिया श्रीवास्तव ने कथक के बारे में संक्षिप्त जानकारी दिया। कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग के बच्चों ने कथक के विभिन्न प्रकार यथा टुकडा, लहरा व चक्रदार द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। फिर सभी बच्चों ने अपनी माताओं को समर्पित तुझमें रब दिखता है का भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। डॉ0 शैली निगम, रोमा अधिकारी व डॉ प्रिया द्वारा भाव पूर्ण नृत्य का प्रदर्शन किया गया । अनुराधा भाटिया द्वारा भगवान कृष्ण पर आधारित भाव नृत्य प्रदर्शन किया गया। इस मनमोहक प्रस्तुति से पूरा सभागार तालियो क गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कथक नृत्य कार्यशाला के प्रमुख प्रशिक्षक की रोमा अधिकारी व डॉ0 प्रिया श्रीवास्तव रही। कार्यशाला के प्रमुख प्रशिक्षक रविकांत जायसवाल के निर्देशन में बच्चों ने चित्रकला का प्रशिक्षण प्राप्त किया। बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला का प्रदर्शन चित्र दीर्घा में किया गया । संचालन विष्णु एवं ऋषि श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर षहर के तमाम गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।