चहनियां । मारुफपुर बाजार के चौराहे पर लगा सांसद निधि से हाईमास्ट लाइट विगत एक वर्ष से बंद पड़ी हुई थी । बाजार के चौराहे पर अंधेरा रहता है । जिसे प्रमुखता से खबर को छापा गया । जिसको सांसद के मीडिया प्रभारी हरवंश उपाध्याय ने संज्ञान लेते हुए स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री डाक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय को अवगत कराया। जिसपर पर मंत्री डाक्टर पाण्डेय ने लाइट लगाने वाली कार्यदाई संस्था के मैनेजर से बात करके तत्काल लाइट ठीक कराने का निर्देश दिया। जिसपर संस्था की ओर से आये मैकेनिको ने लाइट ठीक कर दिया। जिससे मारूफपुर बाजार पुन: गुलजार होने लगा है। वहीं सराय टेढ़की पुलिया पर लगा हाईमास्ट लाइट अभी भी बन्द पड़ी है । ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से खराब हाईमास्ट लाईट की मरम्मत करवाने की मांग की है। मारुफपुर बाजार के चौराहे मार्ग पर विगत वर्ष चन्दौली सांसद डॉ0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय के द्वारा सांसद निधि से लगा हाईमास्ट लाइट जलने से जब चौराहा गुलजार हुआ तो उस समय बाजार वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। लेकिन कुछ माह तक लाईट जलती रही । फिर यह जलना बन्द हो गया । हाईमास्ट लाइट जलने से बाजार गुलजार रहता था । लाइट खराब होने से बाजार वासियों में मायूसी छा गयी थी। बिगत एक वर्ष से लाइट बन्द पड़ी थी । खबर छपने के बाद सांसद व केन्द्रीय मंत्री के निर्देश पर पहुंचे कर्मियों ने मारूफपुर चौराहे का हाईमास्ट लाइट तो दुरुस्त कर दिया किन्तु सराय गांव के चौराहे पर लगा हाईमास्ट लाइट बिगत तीन महीने से बन्द पड़ा है । ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अबिलम्ब सराय गांव की हाईमास्ट लाइट की मरम्मत करवाने की मांग की है ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post